पीएम किसान सम्मान निधि योजना पूरी जानकारी कैसे फार्म भरे ?

Spread the love

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

 

हमारे देश का किसान दिन-रात कड़ी मेहनत करके पूरे देश का पेट भरता है पूरे देश के लिए अनाज उगाता है हम बड़े आराम से अपने घरों में बैठकर जिस रोटी को खाते हैं, उस रोटी को हम तक पहुंचाने के लिए एक किसान कड़ी मेहनत करता है, सर्दी गर्मी बरसात हर मौसम में मेहनत करता है ऐसे में हमारी भारत सरकार के द्वारा किसानों का आत्मबल बढ़ाने के लिए और उनको सम्मानित करने के लिए भारत सरकार  की ओर से एक योजना की शुरुआत की गई जिस  पीएम किसान सम्मान निधि योजना इस योजना का आरंभ 1,12, 2018 को भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया  गई इस योजना का उद्देश्य किसानों को सम्मानित करने के साथ-साथ किसानों का आर्थिक मदद करना भी शामिल है इस योजना के तहत भारत का प्रत्येक किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है और इस योजना के लाभ के अनुसार उसे साल में तीन  ₹2000 की किस्तों में ₹6000 की कुल धन राशि दिए जाएंगे

 

 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किया  योगता होनी चाहिए

हमारी भारत सरकार की तरफ से जो pm किसान सम्मान निधि योजना के लाभ लेने के लिए दिसा निर्देश दिया गया है

परिवार मे उसमे पति पत्नी और नाबालिक बच्चे सामील है

1 ऐसा परिवार इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना योजना में पूरा लाभ उठा सकता है

2 किसान परिवारों का चुनाव राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन पहचान करेगा जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार सहायता के पात्र हैं।

3 उसके बाद जो किसान परिवार इस योजना मे सामील होंगे उनको इस योजना के तहत दी जाने वाली सहता की धन राशि सीधे लाभार्थियों  के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

4 साथ ही जिन परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा वो ये है लाभ किसे नहीं मिलेगा

5 उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां को इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं माना जाएगा

A) समस्त संस्थागत भूमि धारक।

B) किसान परिवार जो निम्नलिखित श्रेणियों में से एक या अधिक से संबंधित हैं। संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक

पूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।

केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य पीएसई और संबद्ध कार्यालय/सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थान और साथ ही स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी

(मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर)

सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी

ये सभी इस योजना से बाहर होंगे

 

  • पीएम किसान सम्मान निधि 13 किस्त कब आएगी

इस योजना के तहत आने वाले किसान 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इस किस्त के रूप में किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे। अगर हम रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों के बैंक खाते में ये पैसे 23 के दिन  जनवरी को आ सकते हैं।

एसा हम इसलिए कह रहे है कियूकी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की  की जयंती है और इस दिन को देश पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है और इसी दिन 2 हजार रुपये की 13वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में भेजसकती है।

 

  • ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?

अपनी 2000रु की किस्त को देखने के लिए आप  pmkisan.gov.in इस वेब साइट मे पोर्टल खोलें उसके बाद

साइट के  होम पेज पर फार्मर कार्नर में beneficiary status पर जाकर  क्लिक करें।

उसके  बाद अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद get data पर क्लिक करें

उसके बाद आपको  ₹ 2000 की जितनी किस्त मिली होंगी वो दिख जाएगी

 

  • पीएम किसान सम्मान निधि
  • पं किसान सम्मान निधि
  • किसान सम्मान निधि योजना
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022

 

यह योजना 1.12.2018 से चालू की गई थी जिसमे ।किसान को कुल 6000 की सहता साल मे  2000रु की 3 किस्त दी जाएगी

 

 

  • किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें
  • किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाकर आप pmkisan.gov.in  इस योजना  जुड़ी सभी जानकारियों को देख सकेंगे और किसान इस योजना अपना आवेदन भी कर सकते हैं।

 

·        किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाकर आप pmkisan.gov.in  इस योजना  जुड़ी सभी जानकारियों को देख सकेंगे

पीएम किसान सम्मान निधि चेक

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाकर आप pmkisan.gov.in  इस योजना  जुड़ी सभी जानकारियों को देख सकेंगे

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाकर आप pmkisan.gov.in  इस योजना  जुड़ी सभी जानकारियों को देख सकेंगे

 

 

 

READ MORE :

आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक करें

Baroda UP Bank (BUPB)

 

Leave a Comment