बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?
बैंकिंग प्रणाली हमारी जिंदगी को सुगम व आसान बनाती है साथ ही हमारे धन राशि की हिफाज़त केरने के साथ ही उसपर कुछ मुनाफा भी देती है चाहे फिर कोई बड़ा कारोबारी हो या फिर कोई छोटा दुकानदार बैंक सबके लिए उपयोगी है वासे तो हमारे देश मे बहुत से बड़े बेंक हैं लेकिन ये बड़े बड़े बेंक कुछ सालों पहले तक दूर दराज़ के इलाको मे नहीं पाये जाते थे इस लिए हमारी देश की एक बहुत बड़ी आबादी बेंकिंग सुविधा का लाभ नहीं उठा पाती थी लेकिन अब सभी बेंकों ने अपने ब्रांचेस ग्रामीण ओर पिछड़े छेत्रों मे भी खोल दिये हैं
लेकिन इतने भर से ही कुछ नहीं हो जाता क्यूकी बड़े बेंकों मे आज भी लोग जाने से कतराते है ओर इसका कारण है इन बेंकों के नियम साथ ही बंकों मे भीड़ ओर सुविधा टाइम पर न मिलना
तो असे मे लोग दूसरा रास्ता या आसान सबदों मे कहे तो कोई एसा बैंक तलाश करते है जहा उनकी सारी जरूरत आसानी से पूरी हो सके ओर सुविधाए भी उन तक टाइम से पहुँच से ताकि लोग उसका भरपूर लाभ उठा सके
आज हम आपको बदोड़ा बड़ौदा U.P. बैंक ( बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से भी जानते हैं ) मे बैलेन्स चेक करने के कुछ तरीके बता रहे है
इस बैंक का मुख्य कार्यालयए-1 , सिविल लाइंस , रायबरेली उत्तर प्रदेश 229001 मे स्थिस है
हर एक खाता धारक का सबसे बड़ा सपना यही होता है की उसका मेहनत का पेसा एक सुरशित हाथो मे रही ओए जरूरत पड़ने पर उसका पेसा उसे अससनी से मिल सके साथ ही खाता धारक जब चाहेअपने खाते ओर उसमे मोजूद बैलेन्स की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके तो आज हम आपको बताते है की अप अपने बैलेन्स की जानकारी घर बठे कसे प्राप्त कर सकते है
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें ?
यहाँ पर हम आपको कुछ आसान तरीको की जानकारी दे रहे है जिनके द्वारा आप अपने खाते मे मोजूद राशि ( Balance ) की जानकारी बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते है
1 मिस कॉल के दुवारा किस प्रकार बैलेन्स की जानकारी प्राप्त करे ?
तो इसके लिए बैंक ने एक टोल फ्री नंबर 180030101886 अपने हर क्राहक को जारी किया हूवा है तो असे मे अपना बैलेन्स चेक करना बेहद आसान हो जाता है बस आपको अपने पंजीकृत मोबाइल से मिस्ड एक मिस कॉल 180030101886 नंबर करनी होगी मिस कॉल के तुरंत बाद आपको एक एसएमएस ( SMS ) के माध्यम से आपके बैंक मे कितनी है उसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त होगी हो जाएगी।
2 कॉल के द्वारा बैलेन्स की जानकारी कसे प्राप्त कर सकते है ?
तो असे मे जिन लोगो को एसएमएस SMS नहीं बल्कि कॉल मे जानकारी लेनी हो उनके लिए भी बैंक ने एक टोल फ्री 022 2676 3671 नंबर जारी किया हूवा है ओर ये सुविधा की चोबीसों घंटे उपलब्ध रहती है
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही टोल फ्री 022 2676 3671 पर कॉल करनी होगी ओर सभी नियमो का पालन ठीक स करना होगा ओर सही विकल्प चुनकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है
3 एटीएम ATM मशीन के द्वारा बैलेन्स कसे चेक करे ?
आपको बता दे आप एटीएम ATM मशीन के द्वारा भी बैलेन्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको एटीएम के पास जाना होगा ओर अपना एटीएम कार्ड एटीएम मे डालना होगा फिर सही विकल्प जो की बैलेन्स इंकुवारी के विकल्प पर जाकर क्लिक करके अपने खाते का बैलेन्स स्क्रीन पर देख सकते है
साथ ही आपको एक स्लिप भी एटीएम से प्राप्त होगा जिसमे की आपके बैलेन्स होगी
नोट : ये सुविदा आपको तभी मिलेगी जब आप केवल उसी मोबाइल नंबर से मिस कॉल करोगे जो नंबर अपने बैंक मे रजिस्टर करवाया हूवा है
कुछ ओर महत्वपूर्ण सवालो के जवाब हम आपको दे रहे है जिनके कारण हम कई बार बहूत परेशानियों मे पड़ जाते है तो आइये सुरुवात करते हैं
1 बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?
बैंक के द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर्स 1800 229 779 & 022-2676 3671 इन नंबरो पर कॉल करके आप अपने खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही यदि कोई कोई भी सिकायत दर्ज करानी हो तो करा सकते हैं
2 ग्रामीण बैंक में खाता कैसे चेक करें?
आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से टोल फ्री 180 0301 01886 नंबर पर एक मिस कॉल करे कुछ देर मे आपको एसएमएस के द्वारा अपने खाते की जानकारी प्राप्त हो जाएगी
3 ग्रामीण बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर डायल करें? मेरे खाते में कितना पैसा है?
टोल फ्री नंबर 180 0301 01886 पर मिस काल कर सकते है आपको एसएमएस के जिरीए जानकारी मिल जायगी
टोल फ्री नंबर 022 2676 3671 पर काल कर सकते है आपको कॉल के जिरीए जानकारी मिल जायगी
खाता खुलवाने के लिए आपके पास ऑनलाइन और आफ़ लाइन के दोनों ही विकल्प मोजूद है
ऑनलाइन के लिए आपको बैंक की वैबसाइट पे जाकर आवेदन करना होगा
बैंक की वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे
ओर अगर आप आफ़लाइन खाता खुलवाना चाहते है तो आप बैंक की पास वाली शाखा (ब्रांच ) मे जाकर खता खुलवा सकते है
खाता खुलवाने के लुए आपको ये सब द्स्तवज़ बैंक ले जाने होंगे
1 अपना आधार कार्ड
2 पेन कार्ड
3 वोटर आईडी कार्ड
4 बिजली बिल
5 मोबाइल नंबर
6 ईमेल आईडी
7 पासपोर्ट साईज़ 4 फोटोस