मानव भूगोल क्या है?(Manav Bhugol Kya Hai) परिभाषा एवं विषय क्षेत्र ,उपशाखाएं

Spread the love

हम सब भूगोल जैसे विषय से परिचित हैं अगर भूगोल के अर्थ की बात करें तो इसका अर्थ होता है पृथ्वी का अध्ययन, मानव भूगोल (manav bhugol kya hai) भूगोल की एक उपशाखा है जिसके अंतर्गत हम मानव तथा पर्यावरण के बीच के अंतर्संबंध का अध्ययन करते हैं आज इस आर्टिकल के अंतर्गत हम मानव भूगोल की विशेषताएं मानव भूगोल की परिभाषाएं वह मानव भूगोल के महत्व के विषय में जानेंगे

 

 

मानव भूगोल क्या है (manav bhugol kya hai)

मानव भूगोल भूगोल की प्रमुख शाखा है जिसके अंतर्गत मानव की उत्पत्ति से लेकर वर्तमान समय तक उसके पर्यावरण के साथ संबंधों का अध्ययन किया जाता है मानव भूगोल का सरल शब्दों में अर्थ है मानव एवं उसका प्रकृति पर्यावरण के साथ अंतर्संबंध का अध्ययन

मानव भूगोल के अंतर्गत मानव का पर्यावरण के साथ जिस प्रकार से संबंध रहा है और मानव ने पर्यावरण का वह स्थानीय संगठनों का निर्माण किया है और वातावरण की शक्तियों प्रभावों तथा प्रक्रियाओं के पारस्परिक कार्यात्मक संबंधों का अध्ययन इसके अंतर्गत आता है

कुछ समय में मानव भूगोल का महत्व बढ़ा है और इस क्षेत्र में वैज्ञानिक विकास हुआ है और संसार के विभिन्न देशों में वहां की जनसंख्या की आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक उन्नति के लिए संसाधन योजना में इसके ज्ञान का प्रयोग किया जा रहा है

 

मानव भूगोल की परिभाषाएं

रेटजेल के अनुसार
मानव भूगोल के दृश्य सर्वत्र पर्यावरण से संबंधित होता है जो स्वयं भौतिक दशाओं का एक योग होता है

 

एलटी के अनुसार
मानव भूगोल मानवीय क्रियाकलापों तथा मानवीय गुणों के भौगोलिक वातावरण से संबंधित की प्रक्रिया एवं उसके वितरण का अध्ययन है

एलन सैंपल के अनुसार
मानव भूगोल चंचल मानव और अस्थाई धरती के पारस्परिक परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है

 

 

मानवीय भूगोल के तीन महत्वपूर्ण संघटक

1)मानवीय जनसंख्या का स्थानीय विश्लेषण

2)मानवीय जनसंख्या और पर्यावरण के बीच के संबंधों का अध्ययन

3)विश्लेषण और प्रादेशिक संश्लेषण जो कि धरातल के क्षेत्रीय विभेदीकरण से पहली दोनों विषय वस्तुओं को जोड़ता है

 

 

मानव भूगोल की उपशाखाएं

1 सामाजिक भूगोल
इसके अंतर्गत समाज तथा इसकी स्थानिक प्रादेशिक गत्यात्मक था एवं समाज के योगदान से निर्मित सांस्कृतिक तत्वों का अध्ययन आता है

 

2 जनसंख्या एवं अधिवास भूगोल
यह ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में जनसंख्या वृद्धि उसका वितरण घनत्व लिंग अनुपात प्रवास एवं व्यावसायिक संरचना आदि का अध्ययन करता है जबकि अधिवास भूगोल में तथा नगरीय अधिवास ओके वितरण प्रारूप तथा अन्य विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है

 

3 आर्थिक भूगोल
यह मानव की आर्थिक क्रियाओं जैसे कृषि उद्योग पर्यटन व्यापार एवं परिवहन तथा सेवाओं का अध्ययन करता है

 

4 ऐतिहासिक भूगोल
यह उन ऐतिहासिक प्रक्रियाओं का अध्ययन करता है जो क्षेत्र को संगठित करती हैं प्रत्येक प्रदेश वर्तमान स्थिति में आने से पूर्व ऐतिहासिक अनुभवों से गुजरता है भौगोलिक तत्वों में से समय के अनुसार परिवर्तन होते रहते हैं और इसकी व्याख्या ऐतिहासिक भूगोल का आधार है

 

5 राजनीतिक भूगोल
यह क्षेत्र को राजनीतिक घटनाओं की दृष्टि से देखता है एवं सीमाओं निकटवर्ती पड़ोसी इकाइयों के मध्य भू वैज्ञानिक संबंध निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन चुनाव परिदृश्य का विश्लेषण साथ ही जनसंख्या के राजनीतिक व्यवहारों को समझने के लिए सैद्धांतिक रूप रेखा विकसित करता है

 

 

ALSO READ :

उद्योग किसे कहते है?

 

 

Leave a Comment