संयोजी ऊतक किसे कहते हैं परिभाषा, प्रकार (भेद) एवं उदाहरण

Spread the love

जैसा कि हम सब जानते हैं सभी जीवित प्राणी या पौधे कोशिकाओं के बने होते हैं एक कोशिकीय जीव में सभी मौलिक कार्य एक ही प्रकार की कोशिका के द्वारा संपन्न होता है लेकिन बहुकोशिकीय जीवो में लाखों कोशिकाएं मौजूद होती हैं जो विभिन्न प्रकार के कार्य को करती हैं आज हम इस लेख में ऊतक के विषय में जानेंगे और विशेष रूप से संयोजी ऊतक किसे कहते हैं और इसके कार्य के बारे में जानेंगे

ऊतक क्या है

कोशिका का एक समूह जो किसी कार्य को एक साथ संपन्न करती है उत्तर कहलाता है फ्लोएम रक्त तथा पेशीय ऊतक के उदाहरण है

उत्तक को हम दो भागों में बांट सकते हैं

पादप ऊतक
जंतु ऊतक

आज हम इस लेख में जंतु ऊतक के विषय में जानेंगे

रक्त और पेशियों दोनों ही हमारे शरीर में पाए जाने वाले उत्तक के उदाहरण हैं उनके कार्य के आधार पर विभिन्न प्रकार के जंतु ऊतक होते हैं जैसे कि एपिथीलियम ऊतक संयोजी उत्तक पेशीय ऊतक तथा तंत्रिका ऊतक रक्त संयोजी ऊतक का एक प्रकार है तथा पेशी पेशीय ऊतक का उदाहरण है

 

 

संयोजी ऊतक किसे कहते हैं?

संयोजी उत्तक मानव शरीर में  अंगों को दूसरे अंगों से जोड़ने का कार्य करता है यह प्रत्येक अंगों में पाया जाता है यह उसको का एक विशिष्ट समूह है संयोजी ऊतक मुख्य रूप से अंगों को आच्छादित करना तथा उन्हें सही स्थान पर रखना है

इसकी कोशिकाएं शरीर के विभिन्न अंगों को आपस में जोड़ने या आधार देने का कार्य करती है जो कि मैट्रिक्स में ढीले रूप से पाई जाती है

इसके 2 अवयव होते हैं मैट्रिक और कोशिका

 

संयोजी ऊतक के प्रकार (Types of connective Tissues)

 

रक्त एवं लसीका

लाल रक्त कोशिकाएं श्वेत रक्त कोशिकाएं तथा प्लाज्मा में निलंबित रहते हैं इसमें प्रोटीन नमक से हार्मोन भी होते हैं रक्त बचे हुए भोजन हार्मोन कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन शरीर की सुरक्षा का तापमान नियंत्रण का कार्य करता है रक्त जैसे शरीर के बचे हुए भोजन हार्मोन और उत्सर्जित पदार्थों को शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में संवहन करता है

लसीका
रक्त का रंग हिना तरल पदार्थ जो रक्त कोशिकाओं द्वारा शंकर आता है

 

अस्थि

इसके अतः कोशीय स्थान में फास्फोरस के लवण भरे होते हैं जो अस्थि को कठोरता प्रदान करते हैं अस्थियाँ शरीर को निश्चित आकार प्रदान करती हैं इसका मैट्रिक ठोस होता है

 

उपास्थि

इसमें अंतकोशीय स्थान पर प्रोटीन व शकरा होती है जिससे यह लचीला का मुलायम होता है यह अस्थियो के चोरों को कितना बनाते हैं यह नाक कान कंठ नाखून आदि में पाई जाती है इसकी कोशिकाएं कोंडरोसाइट कहलाती है

 

एरिओलर ऊत्तक

यह पुस्तक त्वचा और मांसपेशियों के बीच रक्त नलिका के चारों ओर तथा नसों और अस्थि मज्जा में पाया जाता है

मुख्य कार्य
यह अंगों के भीतर की खाली जगह को भरता है आंतरिक अंगों को सहारा प्रदान करता है और ऊतकों की मरम्मत में सहायता करता है

 

वसामय ऊत्तक

वसा का संग्रहण करने वाला वसा में उतर स्वचा के नीचे आंतरिक अंगों के बीच पाया जाता है बरसात संग्रहीत होने के कारण यह पूछ लिया को चालक का कार्य भी करता है इसकी कोशिकाएं वसा की गोली गांव से भरी होती है

 

 घना तंतुमय संयोजी ऊत्तक

कण्डरा : यह अस्थि को पेशियों से जोड़ता है

स्नायु : यह अस्थि को अस्थि से जोड़ता है

 

संयोजी उत्तक की विशेषता

1)यह ऊतक रेशेदार होते हैं
2)प्राणियों के संयोजी ऊतकों का मुख्य घटक कॉलेजन नामक प्रोटीन है
3)यह अंगों को अंगों से जोड़ता है
4)यह तरल रूप में भी विद्यमान होता है
5)शरीर का लगभग 30% भाग संयोजी ऊतक द्वारा निर्मित होता है तथा यह कोशिका ऊतकों और अंगों के बीच रहता है

 

 

 

Leave a Comment